सोने और चांदी की कीमतें अक्सर सर्राफा बाजार की चर्चा का विषय बनती रहती हैं. बीते दिन सोने और चाँदी की कीमत में एक अचानक गिरावट आई है. जो लोग गोल्ड में निवेश करना चाहते है उनके लिए यह एक शानदार निवेश होगा. 30 अप्रैल के भाव के मुताबिक सोना कुल 410 रुपए होकर बंद हुआ वहीँ चाँदी भी लगभग 1000 रुपया गिर गया.

पिछले 3 महीने में सोने के भाव में लगभग 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिला है. निवेशको सोने और चांदी की ओर ध्यान देने के लिए अधिक प्रतिस्पर्धी बन गए है. सोना और चांदी को हमेशा से निवेश के रूप में माना गया है. इन धातुओं के मूल्य की गिरावट निवेशकों के लिए एक अच्छा मौका हो सकता है.

वर्तमान कीमत की बात करे तो सोने की कीमत ने 72 हजार के नीचे आकर बाजार में धीमी गिरावट देखी गई है. वर्तमान में सोने की कीमत निचे दी गई है. कुछ प्रमुख शहरों में इस प्रकार है सोने की कीमत :

शहरकैरेटसोने की कीमत (10 ग्राम)सोने की कीमत (10 ग्राम)
दिल्ली2266,700 रुपए72,750 रुपए
दिल्ली2466,550 रुपए72,600 रुपए
मुंबई2266,550 रुपए72,600 रुपए
मुंबई2466,550 रुपए72,600 रुपए
कोलकाता2266,550 रुपए72,600 रुपए
कोलकाता2466,550 रुपए72,600 रुपए
चेन्नई2267,500 रुपए73,640 रुपए
चेन्नई2467,500 रुपए73,640 रुपए
भोपाल2266,600 रुपए72,650 रुपए
भोपाल2466,600 रुपए72,650 रुपए

अगर आप निवेश के लिए गोल्ड का विचार कर रहे हैं तो यह आपके निवेश के पोर्टफोलियो को संतुलित और सुरक्षित बनाने में मदद कर सकता है साथ ही यह एक सही वक्त भी है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...