बिहार की राजधानी पटना का सर्राफा बाजार सूबे का सबसे बड़ा और प्रमुख सोना और चांदी का बाजार है. पटना सर्राफा बाज़ार में पुरे बिहार से लोग सोने और चांदी की खरीदारी के लिए आते हैं. यहाँ का ताज़ा भाव पुरे बिहार के भाव पर असर डालती है. सर्राफा बाज़ार से खबर मिल रही है की वर्तमान में सोना और चांदी में निवेश करने का यह सबसे सही अवसर है.
जानकारी के बता दें की पिछले दो से 3 ट्रेडिंग सेशन से सोना और चांदी के भाव में ज्यादा फेरबदल नहीं हुआ हिया. जिससे खरीदारों के लिए यह एक सुनहरा मौका बन गया है. हालाँकि अभी लग्न का समय चल रहा है तो सोना और चांदी के महंगा होने की उम्मीद थोड़ी ज्यादा है. तो चलिए आज का पटना का भाव देखते है.
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में सोमवार (01 जुलाई) को सोने की कीमतें:
22 कैरेट सोना: प्रति 10 ग्राम 66,200 रुपए
24 कैरेट सोना: प्रति 10 ग्राम 73,700 रुपए, यही मई महीने में 75 हजार से ऊपर चल रहा था. लेकिन अब लगभग 2500 रूपये की गिरावट आ चुकी है.
18 कैरेट सोना: प्रति 10 ग्राम 55,800 रुपए
मई महीने की तुलना में अभी चांदी के भाव में भारी गिरावट आई है. मई महीने में चांदी का भाव 99 हजार रुपया प्रति किलो चला गया था. जो अब धीरे-धीरे घटकर पटना में 86,000 प्रति किलो बिक रही है. आमतौर पर शादी के मौसम में मांग बढ़ने के कारण इनकी कीमतों में वृद्धि हो जाती है. अब देखना ये है की इस बार भाव ऊपर जाता है की निचे.