नवरात्रि के आगमन के साथ ही पुरे देश में सोना और चांदी के रेट में जबरदस्त उछाल देखि जा रही है. बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार में भी सोने और चांदी के भाव में उछाल देखने को मिल रहा है. जैसे जैसे नवरात्रा बीत रही है सोना और चांदी के दुकानों पर भीड़ बढती ही जा रही है. सोना के रेट में उछाल के बावजूद लोग लगातार खरीदारी कर रहे है. आपको बता दें की लोगो की ऐसी अवधारण है की नवरात्री में मौसम में सोना और चांदी की खरीदारी को शुभ होता है. यही कारण है की अचानक डिमांड बढ़ने से रेट ऊपर चला गया है.
पटना सर्राफा बाज़ार से मिली जानकारी के अनुसार 22 कैरेट सोने की कीमत आज 71,000 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. जबकि एक दिन पहले यह 70,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. कुल 500 रुपया प्रति 10 ग्राम की उछाल देखि का रही है. वहीँ अगर हम 24 कैरेट सोने की बात करे तो इस 24 कैरेट सोने की कीमत भी बढ़कर 76,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. इसकी कीमत मात्र एक दिन पहले 75,750 रुपये प्रति 10 ग्राम थी. वहीँ अगर हम 18 कैरेट सोने की कीमत आज 60,350 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
सोने और चांदी की कीमतें (प्रति 10 ग्राम) और प्रति किलो (चांदी):
22 कैरेट सोना: 71,000 रुपये
24 कैरेट सोना: 76,200 रुपये
18 कैरेट सोना: 60,350 रुपये
चांदी की कीमत : 90,500 रुपये प्रति किलो
त्योहारी मौसम में सोने और चांदी की बढ़ती मांग के कारण इनके दाम में तेजी देखने को मिल रही है. नवरात्रि के दौरान सोने और चांदी की खरीदारी को शुभ और समृद्धि लाने वाला माना जाता है और इस समय लोग बड़ी संख्या में इनकी खरीदारी करते हैं. इस दृष्टि से देखे तो अभी तो त्यौहार का सीजन शुरू ही हुआ है अगर इसी तरह डिमांड बढती रही तो आगे अभी और भी डिमांड बढ़ने वाली है और रेट ऊपर जायेगा.