सोना चांदी के भाव में फिर से उछाल, दिवाली तक रेट हो सकते हैं ₹80,000 के पार

जबसे अक्टूबर का महिना शुरू हुआ है. तब से सोने और चांदी के दाम में लगातार उछाल देखा जा रहा है. पिछले महीने सितम्बर में सोना के भाव में गिरावट देखि गई थी. लेकिन अक्टूबर के आगमन से सोना और चांदी के सर्राफा बाज़ार में गर्माहट देखने को मिल रही हिया. अब फिर से निवेशकों और खरीदारों के बीच सोना और चांदी में निवेश की उत्सुकता बढ़ गई है. मार्केट के विशेषज्ञ तो कह रहे है की ऐसा अनुमान है कि आने वाली दिवाली तक 24 कैरेट सोने के दाम ₹80,000 प्रति 10 ग्राम से भी पार जा सकते हैं. पिछले एक सप्ताह से सोने की कीमतों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसलिए ऐसा कहा जा रहा है की आने वाले समय में इसके दाम और भी ऊंचे हो सकते हैं.

आपको बता दें की बीते 30 सितंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 75,200 रुपया प्रति 10 ग्राम था. और 22 कैरेट सोने का भाव 68,880 प्रति 10 ग्राम था. वहीं आज 24 कैरेट सोने की कीमत ₹76,000 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹69,620 प्रति 10 ग्राम हो चुकी है. पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट सोने की कीमत में ₹800 की वृद्धि और 22 कैरेट सोने की कीमत में ₹740 की वृद्धि दर्ज की गई है. यह बढ़ोतरी इस तरफ इशारा कर रहा है की आने वाले दिनों में सोने के दामों में और उछाल आने की संभावना है.

देश के कुछ प्रमुख शहरों को में सोना के दाम कुछ इस प्रकार है:
सोने के दाम (प्रतिशत)
दिल्ली
22 कैरेट: ₹71,100
24 कैरेट: ₹77,550
बैंगलोर
22 कैरेट: ₹71,000
24 कैरेट: ₹77,450
चेन्नई
22 कैरेट: ₹71,100
24 कैरेट: ₹77,550
हैदराबाद
22 कैरेट: ₹70,950
24 कैरेट: ₹77,400