Success Story of Arnav : चाहे शिक्षा हो या बिज़नस सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत का कोई विकल्प नहीं है. कोई भी आम इन्सान अपने इच्छा शक्ति और कड़ी मेहनत के बदौलत इस दुनिया में जो चाहे वो बन सकता है. उसे बस एक ही काम लगातार करने रहना है की वो उस काम को निरंतर करते है. बिना रुके और बिना झुके. एक दिन ऐसा आता है जब पूरी दुनिया आपके सामने झुकती है. और वो दिन जरुर आएगा बस आप लगे रहे और इसपर यकीन करें.

हाल ही में ICSE (Indian Certificate of Secondary Education) बोर्ड ने अपने 10th Result की घोषणा की है. बिहार के मुजफ्फरपुर के अर्णव ने इस परीक्षा में टॉप किया है. अर्णव का भी कुछ ऐसा ही मानना है की सफलता पाने के लिए आपको बस मेहनत करते जाना है. अर्णव को ICSE बोर्ड में कुल  98.80% मार्क्स प्राप्त हुए है.

बता दें की अर्णव मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा इलाके के ताल्लुकात रखते है. उन्होंने ICSE में टॉपर बनकर पुरे देश में मिठनपूरा समेत मुजफ्फरपुर का मान बढ़ा दिया है. आगे क्या करना है ऐसा पूछे जाने पर अर्णव ने कहा की मै लोगो से जुड़ना चाहता हूँ. मै लोगो की मदद करना चाहता हूँ. मै डॉक्टर बनना चाहता हूँ. आगे चलकर मुझे नीट की प्रिपरेशन करनी है. वहां से किसी मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के बाद डॉक्टर बनूँगा.

मिली जानकारी के अनुसार ICSE टॉपर अर्णव के पिता अधिवक्ता है. उन्होंने कहा की पुरे अधिवक्ता संघ में मेरा मान बढ़ा है. बेटे ने कमाल कर दिया है. सुबह से ही मेरे जानने वाले मेरे हितैषी लोग मुझे बधाई दे रहे है. उन्होंने कहा की अर्णव की सफलता में उनकी माँ का बड़ा योगदान रहा है. साथ ही उनके स्कूल के सही मार्गदर्श से वो आज इस मुकाम को हासिल कर पाया है.

अर्णव ने आगे कहा की माँ हमेशा कहती है एक विद्यार्थी की सबसे बड़ी ताकत होती है सेल्फ स्टडी. वो छात्र सेल्फ स्टडी पर यकीन करेगा वो टॉपर ही बनेगा. और ऐसा ही हुआ. उन्होंने अपने आप को सोशल मीडिया से दूर रखा खाली समय को भी पढाई में लगाया.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...