जो भी लोग वर्तमान में प्रयागराज में कुम्भ स्नान को गए हुए है. उनके घर लौटने के लिए रेलवे के कई तरह की ट्रेन चलाई है. मौनी अमावास्या के बाद अब माघ पूर्णिमा का दौड़ शुरू हो चूका है. तो भारी संख्या में लोग फिर से शाही स्नान को जा रहे है. एक रिपोर्ट के मुताबिक अभी प्रतिदिन लगभग 10 लाख से ज्यादा लोग प्रयागराज पहुच रहे है. उन सभी को घर पहुचाने के लिए रेलवे लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है. यह ट्रेनें प्रयागराज से कई बड़े शहरों के लिए चलती हैं. इन ट्रेनों में गोरखपुर, छपरा, बनारस, यूपी और बिहार के कई प्रमुख शहर शामिल हैं. आइये देखते है ट्रेनों की पूरी लिस्ट.
05162 झूसी-भटनी मेला मेला विशेष गाड़ी
झूसी से 6:30 बजे
मार्ग: झूसी से भटनी
05112 झूसी-बनारस मेला मेला विशेष गाड़ी
समय: झूसी से 9:00 बजे
05004 गोरखपुर-झूसी मेला मेला स्पेशल
गोरखपुर से 9:30 बजे
15018 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
मार्ग परिवर्तन: गोरखपुर से बाराबंकी-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-झांसी-बीना के रास्ते चलाई जायेगी (औड़िहार-वाराणसी-जंघई-प्रयागराज जं.-मानिकपुर के स्थान पर)
11072 बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
मार्ग परिवर्तन: बलिया से वाराणसी-जौनपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल-झांसी-बीना के रास्ते चलाई जायेगी (वाराणसी-जंघई-प्रयागराज-मानिकपुर के स्थान पर)
05164 झूसी-थावे मेला मेला विशेष गाड़ी
झूसी से 10:00 बजे
05110 झूसी-बनारस मेला मेला विशेष गाड़ी
समय: झूसी से 12:45 बजे
झूसी से बनारस
05130 झूसी-छपरा मेला मेला विशेष गाड़ी
समय: झूसी से 1:30 बजे
मार्ग: झूसी से छपरा
05178 झूसी-गोरखपुर मेला मेला विशेष गाड़ी
झूसी से 2:15 बजे