बारिश की मौसम में टूरिज्म की संख्या में काफी बढ़ावा देखने को मिलता है. बारिश का मौसम एक ऐसा मौसम है जिसमे सभी लोग पहाड़, मंदिर और वॉटरफॉल जैसे और भी कई सारे अच्छे जगह में घुमने जाना पसंद करते है. वही आज के इस आर्टिकल में हम आपको बिहार की सबसे खुबसूरत जारू वनवरिया पहाड़ के बारे में बताने जा रहे है.
सबसे पहले हम आपको बता दे की यह जारू वनवरिया पहाड़ बिहार के जहानाबाद जिले के हुलासगंज प्रखंड में स्थित है. जारू वनवरिया पहाड़ को वाणावर पहाड़ के नाम से भी जाना जाता है. अगर आप जारू वनवरिया पहाड़ की चोटी पर से निचे देखते हो तो आपको निचे का दृश्य बहुत ही मनमोहक लगेगा. क्योकिं इस पहाड़ों के निचे हरे-भरे घने जंगल और पहाड़ों के आस – पास से नदी भी गुजरती है.
वही इस पहाड़ की चोटी पर एक प्राचीन योगेश्वर नाथ मंदिर है. जो अपनी धार्मिक और प्राकृतिक विशेषताओं के लिए फेमस है. नागार्जुन श्रृंखला के इस पहाड़ की सबसे ऊँची चोटी तक पहुँचने के लिए एक सुगम रास्ता भी बनाया गया है, जिससे भक्त और पर्यटक आसानी से इस मंदिर तक पहुँच सकते हैं. जारू वनवरिया पहाड़ में स्थापित शिवलिंग का आकार अंडकोशीय माना जाता है. वनवरिया पहाड़ पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ी का श्रेय गनौरी पासवान को जाता है. जिन्होंने अपनी मेहनत से इस कार्य को पूरा किया था.