होली के मौके पर लोगों को घर जाने का अगर ख्याल आपको आ रहा है. तो ट्रेन में कन्फर्म टिकट के लिए सोचना नहीं पड़ेगा. उत्तर प्रदेश , बिहार, दिल्ली पुणे और मुंबई के बीच कई जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है. परंतु ट्रेनों में कंफर्म टिकट की कमी होती जा रही है। भारतीय रेलवे ने इस समस्या को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों का आयोजन किया है।
5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। इन ट्रेनों में साप्ताहिक और सुविधाजनक यात्रा की सुनिश्चित होगी। यात्रियों को ट्राई करने की सलाह दी जाती है, क्योंकि कंफर्म टिकट मिलने की संभावना है।
- ट्रेन नंबर 01105/01106: पुणे-दानापुर-पुणे स्पेशल।
- ट्रेन 01105: पुणे से 24 मार्च रविवार को दोपहर 4.15 बजे खुलकर सोमवार को रात 10 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 01106: दानापुर से 25 मार्च सोमवार को रात 11.30 बजे खुलकर बुधवार को 06.25 बजे पुणे पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 05289/05290: मुजफ्फरपुर-पुणे-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट एसी स्पेशल।
- ट्रेन 05289: मुजफ्फरपुर से 23 मार्च से 6 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को 9.15 बजे खुलकर सोमवार को 05.35 बजे पुणे पहुंचेगी।
- ट्रेन 05290: पुणे से 25 मार्च से 8 मार्च तक प्रत्येक सोमवार को 06.30 बजे खुलकर मंगलवार को दोपहर 3.15 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 05281/05282: मुजफ्फरपुर-लोकमान्य तिलक-मुजफ्फरपुर सुपरफास्ट स्पेशल।
- ट्रेन 05281: मुजफ्फरपुर से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 1 बजे खुलकर गुरुवार को रात 9.50 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
- ट्रेन 05282: लोकमान्य तिलक से 22 मार्च से 05 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को रात 00.55 बजे खुलकर शनिवार को 10.00 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01043/01044: लोकमान्य तिलक-समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल।
- ट्रेन नंबर 01043: लोकमान्य तिलक से 21 मार्च एवं 28 मार्च गुरुवार को 12.15 बजे चलकर शुक्रवार को रात 9.15 बजे समस्तीपुर पहुंचेगी।
- ट्रेन नंबर 01044: समस्तीपुर से 22 मार्च एवं 29 मार्च शुक्रवार को रात 11.20 बजे खुलकर रविवार को 07.40 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।
- ट्रेन 01409/01410: लोकमान्य तिलक-दानापुर-लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट स्पेशल।
- ट्रेन 01409: लोकमान्य तिलक से 23.03.2024, 25.03.2024 एवं 30.03.2024 को 12.15 बजे चलकर अगले दिन 5 बजे दानापुर पहुंचेगी।
- ट्रेन 01410: दानापुर से 24 मार्च, 26 मार्च एवं 31 मार्च को 18.15 बजे चलकर अगले दिन रात 11.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।