इस टॉपर बच्चे का नाम अब्दुल कादिर अंसारी है. अब्दुल कादिर अंसारी के पिता एक दर्जी है. अब्दुल कादिर अंसारी मुजफ्फरपुर का रहने वाला है. बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने आज 12वीं के रिजल्ट घोषित किया। मुजफ्फरपुर के छात्र अब्दुल कादिर अंसारी जिला टॉपर बनने का सौभाग्य प्राप्त है।

अब्दुल कादिर अंसारी ने कुल 452 अंक प्राप्त किए। अब्दुल कादिर अंसारी के पिता कहते है की मेरा बच्चा बचपन से ही पढने में तेज है. उसने यह अंक हासिल करने के लिए जीतोड़ मेहनत की है. साथ में हम सभी घर के लोग अब्दुल कादिर अंसारी को आगे बढ़ने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.

अब्दुल कादिर अंसारी कहते है की वो आगे हाईर शिक्षा प्राप्त करने के बाद सिविल सर्विस का तैयार करेगा. उनका सपना है को वो IAS बने और देश की सेवा करे. उनकी मेहनत और परिवार का सहयोग ने उन्हें यहाँ तक पहुँचाया।

अब्दुल कादिर अंसारी ने काफी अलग तरह से स्ट्रेटेजी बना कर 12 में टॉप किया है. उन्होंने तैयारी को तीन पार्ट में डिवाइड किया था। इससे उन्हें बेहतर रिजल्ट मिला। पहले पार्ट में वो सिर्फ बुक रीडिंग करते थे. दुसरे पार्ट में वो आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करते थे. और तीसरे पार्ट में वो रिवीजन करते थे.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...