अगर किसी के में सच्चे मन से काम की इच्छा है तो उसे सफलता पाने से कोई नहीं रोक सकता। शिल्पी केडिया जो एक महिला है वो पुरुषों के क्षेत्र में काम शुरू किया। शिल्पी ने अपनी पढ़ाई और काबिलियत के बल पर काम करना शुरू कर दिया। उन्होंने नींव रखी और एक सफल कांट्रेक्टर बनने की ओर अग्रसर हो गए है। शिल्पी ने कई अन्य महिलाओ को रोजगार के अवसर प्रदान किए। महिलाओं के लिए नई राह खोली। शिल्पी ने इलेक्ट्रॉनिक्स के क्षेत्र में काम किया।

वह प्रोजेक्ट मैनेजर के पद तक पहुंच कर कार्यरत है। उन्होंने अपने देश और शहर की तरक्की के लिए योगदान किया। शिल्पी ने शहर में नौकरी और करियर के अवसर प्रदान किए। शिल्पी के काम ने स्थानीय लोगों को रोजगार दिया उन्होंने कर्मचारियों को स्किल्ड और प्रोफेशनल बनाने का काम किया। शिल्पी की कंपनी का टर्नओवर कारोड़ों में है।

उन्होंने कांट्रेक्टिंग और टेंडर के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई। शिल्पी एक ऐसी महिला है जिनके द्वारा सामाजिक और आर्थिक उत्थान की ओर कदम बढ़ाया गया। साथ ही यह भी बता दें की उन्होंने महिलाओं में नई उर्जा का सृजन किया कि वे भी नये क्षेत्रों में काम कर सकती हैं। शिल्पी का काम उनकी निष्ठा और अदम्यता को प्रशंसा करता है। उन्होंने सोच बदली और नए दिशाओं में अपनी प्रेरणा प्रदान की। उन्होंने महिलाओं के लिए नए संभावनाओं का द्वार खोला। शिल्पी के काम ने समाज में जागरूकता बढ़ाई कि महिलाएं भी समाज के हर क्षेत्र में समर्थ हैं।

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...