Bihar Rain Report : बीते एक हफ्ते में बिहार के अधिकांश जिलों में खूब बारिश हुई है. अचानक मौसम ने करवट ले ली और काले बादल ने आसमान को घेर लिया. मेघ गर्जन के साथ बारिश शुरू हो गई. उससे पहले बिहार में भीषण गर्मी थी. लगभग 35 जिलें लू के चपेट में थे. आलम ऐसा था की लोग दिन के 12 बजे के बाद घर से निकलना भी बंद कर दिया है. दिन भर तपती धुप निकलती थी. आख़िरकार मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हुई. तब से गर्मी से राहत है.
मौसम विभाग के अनुसार बिहार में अब ये बारिश का शिलशिला थमने वाला है. आने वाले 2 से 3 दिन में बिहार में बारिश बंद हो जाएगी. और फिर से वहीँ चिलचिलाती गर्मी शुरू होगी. बीते रात उत्तरी बिहार जैसे किशनगंज, अररिया, सुपौल, सीतामढ़ी जैसे जिलों में जमकर बारिश हुई है. लेकिन बाकि हिस्से में आसमान में बदल छाये रहे. बादलों के आना जाना लगा रहा. कहीं-कहीं छिट फुट बूंदा बूंदी हुई. दक्षिणी बिहार में बारिश कम होने से एक बार फिर से तापमान में वृद्धि होने लगी है.
पटना मौसम विभाग का मानना है की एक बार बारिश पर ब्रेक लग गया तो तापमान फिर से 5 से 6 डिग्री ऊपर चला जायेगा. राजधानी पटना में काले बादल छाए है लेकिन बारिश न के बराबर ही हुई है. लेकिन अभी भी बिहार के 12 ऐसे जिलें है जाना भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. उत्तरी बिहार में पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण , सीतामढ़ी , शिवहर, मधुबनी , सुपौल, अररिया और किशनगंज जैसे जिलों में अभी भारी बारिश का येलो अलर्ट है.
साथ ही इन सभी उत्तरी बिहार में 40 – 45 किलोमीटर प्रति घंटे से हवा भी चलेगी. काले मेघ के गर्जन के साथ वज्रपात की भी सम्भावना है. इस इलाको में अधिकतम 30 डिग्री से निचे ही रहेगा. वहीँ बंकि हिस्से में अब 2 दिन बाद से तापमान बढ़ने लगेगा. क्योंकि वहां बारिश रुकने वाली है.