बिहार में अच्छे कंपनी नहीं होने के कारण बिहार के अधिकतर लोग बिहार से बाहर जाकर दुसरे कंपनी में काम किया करते है. लेकिन अब बिहार के लोगों को दुसरे राज्य में रोजगार करने के लिए नहीं जाना पड़ेगा. क्योकिं अब बिहार राज्य उधोगिक विकास के क्षेत्र में अब धीरे – धीरे आगे बढ़ रहा है. इसी बिच बिहार राज्य के बक्सर जिले के नवानगर शहर में कोका-कोला कंपनी का एक बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित किया जा रहा है.
बिहार के इस जिले में कोका-कोला कंपनी का एक बड़ा बॉटलिंग प्लांट स्थापित करने का फैसला कोका-कोला की फ्रेंचाइजी उत्पादक कंपनी मेसर्स एसएलएमजी (SLMG) बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लिया है. वही बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा है की बक्सर जिले के नावानगर में इस कोका-कोला का बॉटलिंग प्लांट के लिए 65 एकड़ भूमि का भी आवंटन किया गया है.
बक्सर जिले के नवानगर शहर में इस कोका-कोला का बॉटलिंग प्लांट में कंपनी लगभग 1235 करोड़ रूपए निवेश करने वाली है. जिससे यह कोका-कोला का बॉटलिंग प्लांट की कंपनी बहुत ही बड़ा होने वाला है. वही इस कोका-कोला बॉटलिंग प्लांट के कंपनी में कोका-कोला के आलावा विभिन्न उत्पादों की बॉटलिंग बनाया जाएगा. सबसे खास बात यह है की इस नए बॉटलिंग प्लांट की क्षमता प्रतिदिन 3.24 लाख केस (CS) होगी.