Overview:
: Bihar में 166 डीलक्स बसें की सौगात.
: Patna, Gaya, से लेकर कुल 6 जिलों में.
: सभी आधुनिक सुविधा से लैस होगी बस.
बिहार में अब बस का सफ़र अब और आसान होने वाला है. ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्योकि कई शहरों के लिए नई बस की सौगात दे दी गई है. जी हाँ दोस्तों Bihar ने आम लोगों की यात्रा को आसान बनाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. चलिए अब विस्तार से जानते है.
Bihar State Road Transport Corporation यानी BSRTC अब 166 नई डीलक्स बसें शुरू करने जा रहा है. यह सभी 166 delux बस 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ने का काम करेगी. इस सभी बस की घोषणा कर दी गई है और ये सभी बसें मई महीने के दूसरे सप्ताह से सड़कों पर नजर आएंगी.
जिन जिन शहरों के लिए सभी बस चलाया गया है उनके नाम निचे दिए गए है.
- रक्सौल
- नरकटियागंज
- जयनगर
- गोपालगंज
- दरभंगा
- रांची
- गुमला
- नवादा
- राजगीर
- आरा-रांची
- आरा-धनबाद
- आरा-वाराणसी
- बिहारशरीफ-रांची
- बिहारशरीफ-बोकारो
- पटना-हावड़ा
- पटना-वाल्मीकिनगर-भैंसालोटन
यह सभी बसें 6 प्रमुख शहरों से चलेंगी. ये शहर हैं Patna, Gaya, Darbhanga, Purnia, Muzaffarpur और Bhagalpur. इन सभी शहरों को अलग-अलग अनुमंडलों से जोड़ा जाएगा. इन बसों का मुख्य उद्देश्य है कि सभी 101 अनुमंडलों को जिला मुख्यालयों से जोड़ा जा सके. आपको बता दें की राजधानी पटना से बेतिया के लिए बस चल रही है. बाकि शहरों के लिए चल रही है. किराया मात्र 285 रुपया के आसपास रखा गया है.
चलिए अब इन बसों में मिलने वाली सुविधा के बारे में बात करते है. सभी 166 बसें को मॉडर्न तकनीक से तैयार किया गया है. बसों की मॉनिटरिंग BSRTC द्वारा की जाएगी. हर बस में साफ-सफाई का पूरा ध्यान रखा जाएगा. मिलने वाली सुविधा निम्नलिखित है.
बस में सभी तरह की आधुनिक सुविधा
नॉन-एसी
जीपीएस ट्रैकर
कैमरा
पैनिक बटन
40 यात्री की क्षमता
बसों में सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. हर बस में कैमरा लगाया जाएगा. पैनिक बटन भी रहेगा . पैनिक बटन से इमरजेंसी में सहायता ली जा सकेगी. सभी बसों में GPS Tracker भी होगा.
मई के दूसरे सप्ताह से जब यह बसें चलना शुरू होंगी तब लाखों यात्रियों को राहत मिलेगी. BSRTC ने इसके लिए खास तैयारी की जा रही है. रूट तय करने से लेकर टाइम टेबल बनाने तक हर कदम पर ध्यान दिया जा रहा है.