बिहार के राजगीर में 17 साल की प्रतीक्षा के बाद एक भव्य अत्याधुनिक स्टेडियम बनकर तैयार होने वाला है. जी हां, लगभग 17 वर्षो से इस स्टेडियम पर काम चल रहा है. अब स्टेडियम निर्माण का कार्य अपने लास्ट फेज में पहुच चूका है. पूरा होते ही इस स्टेडियम का उद्घाटन कर दिया जायेगा. जल्द ही राजगीर का यह स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों की मेजबानी करेगा. इस स्टेडियम की खासियत यह है कि यह स्टेडियम में क्रिकेट के अलावा एथलेटिक्स, फुटबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, कबड्डी और कई अन्य खेलों के लिए भी सुविधा उपलब्ध होगी.

आपको बता दें की इस स्टेडियम की घोषणा साल 2007 में की गई थी ऐसा माना जा रह है की अब साल 2024 में यह अपनी अंतिम चरण में है. स्टेडियम के साथ-साथ एक खेल अकादमी और खेल विश्वविद्यालय भी बनाया गया है. इस स्टेडियम का निर्माण लगभग 740 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है. अगर इसे क्षेत्रफल की बात करे तो यह 90.765 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है. स्टेडियम की क्षमता 50,000 दर्शकों के बैठने की है.

स्टेडियम की विशेषताएं

पवेलियन और रिवर्स पवेलियन
जेनरल स्टैंड
मीडिया, हॉस्पिटैलिटी और कैटरिंग
वीआईपी प्लेयर्स स्टैंड
अभ्यास पिच
पार्किंग की सुविधा