सफलता पाने के लिए कल से करेंगे वाले मानसिकता हो अभी छोड़ना होगा. आज और अभी से शुरू करना होगा. अभी से ही छोटे-मोटे बदलाव लाना होगा. पहले दिन बड़ा बदलाव लाने की कोशिश न करे. हमेशा धीरे-धीरे आगे बढे. यह मानना है बिहार के भागलपुर के राहुल की. राहुल ने भारतीय वन सेवा परीक्षा को पास कर लिया है और अधिकारी बन गए है. आइये जानते है उनके सफलता के बारे में.
राहुल बिहार के भागलपुर के कटहलबाड़ी मोहल्ला के रहने वाले है. वो भारतीय वन सेवा परीक्षा में 143वीं रैंक प्राप्त किये है. अब वो एक बड़े वन अधिकारी बन गए है. अपनी सफलता के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा की “खुद से पढाई करना बहुत महत्वपूर्ण होता है, कोचिंग से आपको बस गाइडेंस मिल जाती है , लेकिन पूरी बात इसपर निर्भर करती है की आप खुद से कितना मेहनत करते है.”
राहुल के पिता राजकुमार चौधरी ने बताया की राहुल शुरू से ही पढने में अच्छा था. राहुल ने 12th में अच्छे नंबर आये थे, उनका एडमिशन IIT में हो गया था. उन्होंने IIT रूडकी से बीटेक और एमटेक पास किया है. वो इस सफलता से पहले एक प्राइवेट कंपनी में सॉफ्टवेर इंजिनियर के पद पर काम कर रहे थे. फिर उन्होंने सरकारी नौकरी के तरफ अपना ध्यान केन्द्रित किया.
राहुल की माँ एक आंगनबाड़ी सेविका के तौर पर काम करती है. माँ ने बताया की राहुल प्राइवेट नौकरी करते हुए इसका तैयारी कर रहे थे. उन्होंने अपनी तैयारी दिल्ली में रहकर किया है. वो पिछले 5 बार से इस परीक्षा में असफल हो रहे थे. माँ ने कहा की कोशिश करते रहिये, सफलता जरुर मिलेगी. और वहीँ हुआ इस बार छठी बार में उनको सफलता मिल गई है.