दोस्तों यह कहानी है. बिहार के मुजफ्फरपुर के एक छोटे से गांव से आये अभिषेक कुमार की. बता दे कि अभिषेक कुमार ने बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा में सफलता हासिल किये है और इनका चयन भी हो गया है. आइये जानते है अभिषेक कुमार की इस सफलता के बारे में…
जानकारी के मुताबिक अभिषेक कुमार मूल रूप से मुजफ्फरपुर के कांटी नगर परिषद वार्ड 20 के निवासी है. अभिषेक के पिता का नाम रामेश्वर राम है. जो कि वो एक मजदुर है मजदूरी कर अपने परिवार चलाते है. बात करे हम अभिषेक की पढाई लिखाई की तो 2018 में इंटरमीडिएट की परीक्षा में अभिषेक के लिए एक बड़ा चुनौती आया था.
बता दे कि अभिषेक को इंटरमीडिएट की परीक्षा में असफलता मिली. असफलता मिलने के बाद अभिषेक फिर से कम्पार्टमेंटल परीक्षा दिए और सफलता हासिल की. इस बड़ी सफलता के बाद अभिषेक अपना आगे की पढाई में गांव के सीनियरों का सहारा लेते हुए दरोगा की तैयारी शुरू किये.
और कठिन परिश्रम कर सफलता हासिल किये. अभिषेक अपने संघर्ष के बारे में कहते है कि मेहनत करने के बाद जो खुशी होती है. वह अनवरत है और उसे शब्दों में व्यक्त करना बड़ा मुश्किल है. इस लेख से यह सिख मिलती है कि सफलता के लिए जरूरी है कि हम कभी भी हार न मानें और संघर्ष जारी रखें.