रेलवे के कायाकल्प के लिए देश भर के कई रेल रूट पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम चल रहा है. इस कारण से कई बार कई ट्रेन को कुछ समय के लिए रद्द कर दिया जाता है और कई ट्रेन को कुछ समय के लिए उसके मार्ग में परिवर्तन कर दिया जाता है. ऐसा ही अकोला-रतलाम रेलखंड में यार्ड रिमॉडलिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते कई ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है.

जानकारी मिल रही है की 14 जुलाई से पूरे महीने तक अकोला-रतलाम रेलखंड से गुजरने वाली कुल 06 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा कई ऐसी ट्रेन है है जिसके मार्ग में परिवर्तन कर दिया गया है. निचे पूरी लिस्ट दी गई है जो ट्रेन रद्द हुआ और डाइवर्ट हुआ है.

ट्रेन का नामट्रेन संख्यारद्द होने की तिथि
पुणे-मुजफ्फरपुर स्पेशल0529015 एवं 22 जुलाई
रक्सौल-लोकमान्य तिलक अंत्योदय एक्सप्रेस1554715 जुलाई
लोकमान्य तिलक-रक्सौल अंत्योदय एक्सप्रेस1554817 जुलाई

निचे और भी ट्रेन है जिनको रद्द कर दिया गया है.

ट्रेन का नामट्रेन संख्यारद्द होने की तिथि
पटना – सीएसएमटी, मुंबई सुपरफास्ट एक्सप्रेस8235514, 17 और 21 जुलाई
सीएसएमटी, मुंबई-पटना सुपरफास्ट एक्सप्रेस8235616, 19 एवं 23 जुलाई
मुजफ्फरपुर-पुणे स्पेशल0528913 एवं 20 जुलाई

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...