ऐसा माना जा रहा है की इस वक्त सोना और चांदी में निवेश का सही मौका है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है की अभी इस महीने के 23 जुलाई को देश का बजट पेश होने वाला है. जिसके कारण सोना और चांदी के रेट में उछाल देखने को मिल सकती है. इसके अलावा वर्तमान में लग्न का भी टाइम चल रहा है. इसलिए बिहार के सबसे बड़े सर्राफा बाज़ार राजधानी पटना में आज सोने के रेट में वृद्धि दर्ज की गई है.
मिल रही खबर के अनुसार पटना और पाटलिपुत्र के सर्राफा बाज़ार में आज सोने का रेट में कुल ₹200 प्रति 10 ग्राम की वृद्धि देखि गई है. ऐसा लग रहा है की अभी यह वृद्धि जारी रहेगी. यह वृद्धि उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो निवेश या आभूषण के रूप में सोना खरीदने की योजना बना रहे हैं. बजट के कारण और भी रेट बढ़ेंगे. पटना के सर्राफा बाज़ार में चांदी के रेट में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.
22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 68,000 रुपए है.
कल का 22 कैरेट सोने : 67,900 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
कल का 24 कैरेट सोने का रेट 75,650 रुपए प्रति 10 ग्राम था.
आज 24 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 75,850 रुपए हो गया है.
आज 18 कैरेट सोने का भाव 57,400 रुपए चल रहा है.
चांदी में कोई बदलाव नही हुआ है. आज का भाव पटना सर्राफा बाज़ार का 92,000 रुपया प्रति किलो है. दो दिन पहले ही चांदी के रेट में 1000 रुपया की वृद्धि हुई थी. इससे पहले चांदी 91,000 रुपया प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा था.