दोस्तों विख्यात कंपनी BSNL ने हाल ही में 107 रुपए का सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. बता दे कि सबसे पहले जियो ने अपने रिचार्ज महंगे किए इसके बाद एयरटेल और वोडाफोन आईडिया ने भी अपने अधिकतर प्लान्स की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी कर दिया है.

वही देश की तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स महंगे होने के बाद अब लोग बीएसएनएल की तरफ रुख कर रहे हैं. BSNL के इस नए प्लान के अंतर्गत ग्राहकों को 35 दिनों की वैलिडिटी के साथ 3GB 4G डेटा और 200 मिनट की वॉयस कॉलिंग का फायदा होगा. किन्तु इसमें 5G की सुविधा नहीं दी गई है.

साथ ही आपको बता दे कि बीएसएनएल ने कई अनलिमिटेड प्लान्स पेश किए हैं. लेकिन बीएसएनएल का यह 107 रुपए का प्लान खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयोगी है. जो सीमित डेटा और कॉलिंग की जरूरत रखते हैं. और महंगे रिचार्ज प्लान्स से बचना चाहते हैं.

बीएसएनएल का यह नया प्लान उपयोगकर्ताओं को बड़ी राहत के रूप में सामने आया है. बीएसएनएल के इस कदम से टेलीकॉम बाजार में एक नई मुक़ाबला की शुरुआत हो सकती है. जिससे ग्राहकों को और भी बेहतर और सस्ती सेवाएं मिलने की उम्मीद है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...