पटना: सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. सोना और चांदी अभी भी निवेश का अच्छा मौका दे रहा है. यह इसलिए की अगले सप्ताह में बजट पेश होने वाला है. पाटलिपुत्र सर्राफा बाजार में सोने के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. 15 जुलाई को जहां 24 कैरेट सोने का रेट 73 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड हो रहा था वहीं अब 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 75,000 रुपये के पार पहुँच गया है.
बीते ट्रेडिंग सेशन में सोने के रेट में ₹850 प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी हुई है. इसी तरह चांदी के दाम भी 96 हजार रुपये को पार कर चुके हैं. मात्र 4 दिन पहले चांदी 92,000 रुपया प्रति किलो बीक रहा था. लेकिन अब धराधर सोना और चांदी के कीमत में उछाल आ रहा है.
पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार के विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने और चांदी के दाम और भी बढ़ सकते हैं. लग्न के कारण लोग गहने और जेवर खरीदने में काफी रूचि दिखा रहे है. साथ ही सितम्बर में अमेरिका में इंटरेस्ट रेट बढ़ने की संभावना है और डॉलर की कमजोर स्थिति का असर भी सोने और चांदी की कीमतों पर पर रहा है.
भारत में लग्न और त्योहारी सीजन के चलते सोना और चांदी की मांग बनी हुई है. शादी-ब्याह के सीजन में सोने और चांदी की खरीदारी बढ़ जाती है जिससे इनके दामों में उछाल देखा जा सकता है. इस समय सोना और चांदी की खरीदारी करने का सही मौका है. क्योंकि आने वाले दिनों में इनकी कीमतों में और बढ़ोतरी की संभावना है क्योकि बजट में बड़े घोषणा की सम्भावना है.
5 प्रमुख शहरों के सोना और चांदी के आज के दाम
मुंबई
सोना (22 कैरेट): ₹6,900 प्रति ग्राम
सोना (24 कैरेट): ₹7,530 प्रति ग्राम
चांदी: ₹96,500 प्रति किलोग्राम
दिल्ली
सोना (22 कैरेट): ₹6,920 प्रति ग्राम
सोना (24 कैरेट): ₹7,550 प्रति ग्राम
चांदी: ₹96,700 प्रति किलोग्राम
बेंगलुरु
सोना (22 कैरेट): ₹6,910 प्रति ग्राम
सोना (24 कैरेट): ₹7,540 प्रति ग्राम
चांदी: ₹96,600 प्रति किलोग्राम
चेन्नई
सोना (22 कैरेट): ₹6,930 प्रति ग्राम
सोना (24 कैरेट): ₹7,560 प्रति ग्राम
चांदी: ₹96,800 प्रति किलोग्राम
कोलकाता
सोना (22 कैरेट): ₹6,900 प्रति ग्राम
सोना (24 कैरेट): ₹7,530 प्रति ग्राम
चांदी: ₹96,500 प्रति किलोग्राम