How to transfer your confirmed train ticket to someone else’s name: हम सभी जानते है की हमारे देश में कन्फर्म ट्रेन का टिकट मिलना मुश्किल है. एक बार कन्फर्म टिकट मिल जाने के बाद आरामदायक यात्रा होती है. लेकिन अगर आप किसी कारण से यात्रा नहीं कर पाते है तो आप अपना कन्फर्म ट्रेन का टिकट किसी को कैसे ट्रान्सफर करे इसके बारे में आज हमलोग जानेंगे. यह एक आसान तरीका है.
टिकट ट्रांसफर के नियम
आप अपना कंफर्म टिकट केवल अपने परिवार के सदस्यों को ही ट्रांसफर कर सकते हैं. किसी रिश्तेदार को कन्फर्म ट्रेन का टिकट ट्रान्सफर नहीं होगा. जिनको आप अपना टिकट ट्रान्सफर कर सकते है उनमे आपके माता-पिता, भाई-बहन, बेटा-बेटी, पति-पत्नी शामिल हैं. अन्य रिश्तेदारों जैसे जीजा, बहनोई, मामा, चाचा, चाची, नाना को टिकट ट्रांसफर नहीं किया जा सकता.
टिकट को केवल एक बार ही ट्रांसफर किया जा सकता है.
केवल कंफर्म टिकट ही ट्रांसफर किए जा सकते हैं. वेटिंग लिस्ट नहीं.
प्रक्रिया क्या है
ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले: आपको ट्रेन के प्रस्थान से कम से कम 24 घंटे पहले टिकट ट्रांसफर का अनुरोध करना होगा.
आपको अपने नजदीकी रेलवे रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा. ऑनलाइन टिकट और ऑफलाइन टिकट दोनों काउंटर पर ही बदले जायेंगे.
उस व्यक्ति का पहचान पत्र चाहिए होगा.
आप ट्रेन के प्रस्थान से 24 घंटे पहले ही काउंटर पर पहुच कर ही टिकट ट्रान्सफर कर सकते है. 24 घंटे के बाद ट्रान्सफर नहीं किया जा सकता है.