दोस्तों उत्तर प्रदेश के मेरठ के निवासी प्रमोद शर्मा का यह प्रेरणादायक कहानी प्रेरणा का स्रोत है. बता दे कि उनकी यात्रा एक साधारण नौकरी से शुरू हुई लेकिन आज वे एक सफल बिजनेसमैन हैं. प्रमोद की इस सफलता के पीछे उनकी शिक्षा, मेहनत और सही दिशा में काम करने का समर्पण है. आइये जानते है इनके सफलता के बारे में….
ज्नाकरी के अनुसार बता दे कि प्रमोद शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले है. बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो प्रमोद शर्मा ने 1995 में मेरठ के साकेत आईटीआई से मशीनिस्ट ट्रेड में पढाई किये. इस शिक्षा ने उनके जीवन की दिशा बदल दी.
प्रमोद बताते हैं कि आईटीआई कोर्स पूरा करने के बाद उन्होंने अप्रेंटिसशिप की. जहां उन्हें साढ़े सात सौ रुपये मिलते थे. इसके बाद उन्होंने कई जगहों पर नौकरी की. लेकिन हर जगह वेतन 4000 से 5000 रुपये ही था. इस सब के बाद वर्ष 2004 में प्रमोद ने अपने भाई के साथ मिलकर खुद का व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया.
उन्होंने एक छोटी सी फैक्ट्री की स्थापना की. जहां वे खेल के सामान बनाने लगे. उनकी मेहनत और तकनीकी ज्ञान का नतीजा यह हुआ कि आज उनकी फैक्ट्री में 30 से अधिक पुरुष और महिलाएं काम कर रहे हैं. प्रमोद का कहना है कि उनका टर्नओवर सालाना 3 से 4 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है.