बिहार में मानसून की रफ़्तार पूरी तरह से धीमी पड़ चुकी है. जुलाई महिना का आधा से ज्यादा महिना बीत गया लेकिन अनुमान के मुताबिक जुलाई में बारिश नहीं हो रही है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है की मौसम का टर्फ लाइन अपने नियमित स्थान से खिसक कर साउथ इंडिया के तरफ चला गया है. यही कारण है की बिहार , उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, मध्यप्रदेश , दिल्ली समेत कई उत्तर राज्य में बारिश थम सी गई है.

लेकिन अब फिर से बिहार में मौसम विभाग ने एक नया अपडेट जारी किया है. आने वाले दिनों में बिहार के निवासियों के लिए राहत की खबर लेकर आया है. IMD के रिपोर्ट अनुसार सावन महीने की शुरुआत के साथ ही बिहार में ताबड़तोड़ बारिश का सिलसिला शुरू हो जायेगा. यह बारिश उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने में मदद करेगी. ऐसा माना जा रहा है की अब उमस वाली गर्मी अपने अंतिम दौड़ में है.

राजधानी पटना स्थित मौसम विभाग ने बताया है कि बिहार में 25 जुलाई से 27 जुलाई के बीच मॉनसून फिर से एक्टिव होने वाला है. तब तक ऐसी ही उमस वाली गर्मी बनी रहेगी. बिहार में कुछ जिलें ऐसी भी है जहाँ थोड़ी थोड़ी बारिश हो रही है. उनमे सबसे पहला नाम किशनगंज का आता है. फिर सुपौल, पूर्णिया , सीतामढ़ी जैसे पूर्वी जिलों में काफी बारिश हुई है.

राज्य में पिछले कुछ हफ्तों से उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया है. हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, यह उमस अब अपने अंतिम दौर में है. सावन की बारिश के चलते तापमान में कमी आएगी और हवा में नमी बढ़ेगी. लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वर्तमान में बिहार के अधिकांश जिलों का तापमान अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है. हवा की गति 18 किलोमीटर प्रति घंटे की है रहेगी. और सबसे खास बात आद्रता तो आर्द्रता 84% से ज्यादा रहेगी.

बिहार के पांच प्रमुख शहरों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान तथा आर्द्रता :

शहरन्यूनतम तापमान (°C)अधिकतम तापमान (°C)आर्द्रता (%)
पटना303584
गया293482
भागलपुर313685
मुजफ्फरपुर283383
दरभंगा293484

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...