बिहार में इस साल मानसून की बारिश भले ही कम हुई हो लेकिन केंद्रीय बजट 2024 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पैसों की बारिश कर दी है. बिहार के सर्वंगीण विकास के लिए कुल 58,900 करोड़ रूपये का तौहफा दे दिया है. इस बजट में बिहार को कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं की सौगातें दी गई हैं. आइए जानते हैं बजट 2024 में बिहार के लिए क्या-क्या घोषणाएँ की गई हैं:
कुल 5 एक्सप्रेसवे का निर्माण
वित्त मंत्री ने बिहार के विकास को गति देने के लिए 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से कुल 5 नए एक्सप्रेसवे के निर्माण की घोषणा की है. यह एक्सप्रेसवे बिहार को पडोसी राज्य से जोड़ेगा. इन एक्सप्रेसवे से राज्य के विभिन्न हिस्सों में यातायात सुगम होगा और आर्थिक विकास को बल मिलेगा. निचे दिए गए है एक्सप्रेसवे.
- वैशाली-दरभंगा एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे वैशाली और दरभंगा जिलों को जोड़ने का काम करेगा. बजट में खास इस एक्सप्रेसवे को उल्लेख किया गया है.
- पटना-पूर्णिया एक्सप्रेसवे: पटना से पूर्णिया तक का यह एक्सप्रेसवे राज्य की राजधानी पटना को पूर्णिया से जोड़ने का कार्य करेगा.
- बोधगया में 2 लेन ब्रिज: बोधगया में एक 2 लेन ब्रिज का निर्माण होगा.
- बोधगया-राजगीर एक्सप्रेसवे: बोधगया और राजगीर जैसे टूरिस्ट प्लेस को विश्व पटल पर लाने के लिए यह एक्सप्रेसवे बोधगया और राजगीर के बीच का संपर्क मजबूत करेगा.
- बक्सर-भागलपुर एक्सप्रेसवे: यह एक्सप्रेसवे बक्सर और भागलपुर के बीच की दूरी को कम करेगा.
बिहार में नए हवाई अड्डों का निर्माण
बजट 2024 में बिहार को नए हवाई अड्डों की सौगात भी दी गई है. यह नए हवाई अड्डे कहाँ कहाँ बनेंगे अभी इसकी जानकारी नहीं आई है. जो एयरपोर्ट अधुरा पड़ा है हो सकता है उनको पहले कम्पलीट कर दिया जायेगा. पर्यटन की दृष्टि से बिहार को अभी और हवाई अड्डों की जरुरत है.
खेल के लिए स्टेडियम
खेल को बढ़ावा देने के लिए राज्य में नए स्टेडियमों का निर्माण किया जाएगा. पटना स्थित मोइनुल हक़ स्टेडियम में सुधार की उम्मीद जताई जा रही हिया. इससे स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी . सूबे में खेल प्रतिभाओं का विकास होगा. बिहार में चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए बजट में विशेष प्रावधान किए गए हैं. नए अस्पतालों और चिकित्सा केंद्रों का निर्माण किया जाएगा. बिहार के गया जिले में अमृतसर-कोलकाता कॉरिडोर का हेड ऑफिस बनाया जाएगा. बजट में 25 हजार करोड़ रुपये की लागत से ग्रामीण क्षेत्रों में शानदार सड़कों के निर्माण की योजना बनाई गई है.