जब से देश में आम बजट 2024 पेश हुआ है तब से सोना और चांदी में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. दिल्ली समेत देश के सभी भागों में सोना और चांदी के रेट में जबरदस्त गिरावट हुई है. बाज़ार के विशेषज्ञ का मानना है की यह समय खरीदारी करने का है. इस गिरावट में खरीदारी कर सकते है क्योकि आने वाले समय में सोना फिर से अपने पुराने रेट पर चला जायेगा.
बता दें की बिहार में पटना के पाटलिपुत्र सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. इस बार में बजट में सरकार द्वारा कस्टम ड्यूटी घटाए जाने के प्रभाव से सोना और चांदी के रेट पर डायरेक्ट पड़ा है. पटना सर्राफा बाज़ार से खबर मिल रही है की चांदी के रेट में पिछले 5 दिनों में लगभग ₹7,000 की कमी आई है.
पिछले डाटा पर नजर डाले तो 24 जुलाई को चांदी का भाव ₹87,500 प्रति किलोग्राम था वहीँ उससे दो दिन पहले 22 जुलाई को यह ₹91,500 प्रति किलोग्राम था. और आज का भाव 84,400 का हो गया है. पिछले दो दिनों में चांदी के भाव में ₹3,100 की गिरावट आई है.
24 कैरट सोना 24 जुलाई को ₹70,910 प्रति 10 ग्राम बिक रहा था, जो कि आज ₹6,9840 प्रति 10 ग्राम हो गया है. पिछले दो दिनों में सोने की कीमत में ₹1,100 की कमी आई है. 22 कैरेट में भी लगभग 950 रुपया प्रति 10 ग्राम की कमी आई है.
बजट के अनुसार सोना और चांदी समेत प्लैटिनम पर कस्टम ड्यूटी दर घटा दिया गया है. जानकारी मिल रही है की पहले आयात शुल्क 15% था अब इसे घटा कर 6% कर दिया गया है.