IND vs SL: भारतीय देश में क्रिकेट खेल अब बहुत ही ज्यादा देखने को मिल रहा है. हाल ही में भारतीय टीम एक ICC ट्रॉफी अपने नाम की है. जिसकी चर्चा अभी भी बहुत सारे देशों में की जा रही है. वही फ़िलहाल भारतीय टीम को अभी श्रीलंका में श्रीलंका टीम से तीन मैचों की टी20 सीरीज़ खेलनी है. जिसके लिए भारतीय टीम दो दिन दिन पहले ही श्रीलंका रवाना हो गई है.
हालाकिं श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ से पहले ही टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज चोटिल हो गए जो टीम इंडिया के लिए एक बहुत ही बुरी खबर है. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की मोहम्मद सिराज को अभ्यास के दौरान दाएं पैर में चोट लगी थी. हो सकता है उसका यह गंभीर चोट उसे इस सीरीज से बाहर भी करा दे सकते है. वही इस दौरे पर टीम इंडिया का कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला 27 जुलाई, दूसरा मुकाबला 28 जुलाई और तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को श्रीलंका के पेल्लेकेल स्टेडियम में खेला जायेगा. उसके बाद 02 अगस्त से तीन मैचों की वनडे सीरीज़ भी श्रीलंका से श्रीलंका के कोलंबो में ही खेली जानी है ऐसे में मोहम्मद सिराज का ठीक होना टीम के लिए बहुत जरुरी है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल तीन तेज गेंदबाज को टीम में शामिल किया है. जिसमें से एक मोहम्मद सिराज है और उसके अलावा अर्शदीप सिंह और खलील अहमद शामिल हैं. अर्शदीप सिंह ने तो साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में भी कमाल का प्रदर्शन कर अपने टीम को विजय बनाया था. हालाकिं मोहम्मद सिराज ने भी साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए नज़र आए थे.