दोस्तों यह कहानी है. बिहार के मुजफ्फरपुर के मुश्हरी प्रखंड की निवासी चंचल कुमारी की. बता दे कि चंचल कुमारी ने बड़े पैमाने पर खाद बीज की दुकान चला रही है. वही ज्यादातर आपने खाद बीज की दुकान चलाते हुए पुरुषों को देखा होगा. किन्तु मुजफ्फरपुर के रहने वाली चंचल कुमारी आज खाद बीज की दुकान चला रही है. आइये जानते है इनकी इस कहानी के बारे में…
जानकारी के अनुसार चंचल कुमारी मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मुश्हरी छेत्र की रहने वाली है. वही आपको बता दे कि चंचल कुमारी ने समूह से दो बार कर्ज लेकर मुश्हारी के प्रहलादपुर में एक खाद की दुकान की शुरुआत की. लोन के बाद कुछ पैसे उन्होंने अपने भी खर्च किये.
और देखते ही देखते उनका दुकान सिर्फ छह महीने में ही अच्छी प्रोग्रेस करने लगा. चंचल अपने इस बिजनेस को लेकर बताती है कि पहले जीविका की ओर से प्रशिक्षण हुई थी. इसके बाद जनता फाउंडेशन ने भी उन्हें करीब करीब 21 दिनों की प्रशिक्षण दिया.
चंचल आगे बताती है कि उन्हें इस बिजनेस को शुरू करने में लाइसेंस की जरुरत पड़ी. जिसमे उनको छह महीने लगा. उसके बाद इस बिजनेस की शुरुआत की. और आज अच्छा बीज और खाद का सही कीमत रखने के वजह से बिजनेस चल रहा है.