माईलेज के मामले में TVS कंपनी की स्कूटर भी किसी से कम नहीं है. जी हां दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम TVS कंपनी की TVS Jupiter 125 स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 57.27Kmpl की शानदार माईलेज देती है. कीमत के बारे में बात करे तो TVS Jupiter 125 स्कूटर की दिल्ली में शुरूआती एक्स – शोरूम कीमत 83,605 रुपये से शुरू होती है और 90,405 रुपये तक जाती है.
TVS कंपनी की यह TVS Jupiter 125 स्कूटर EMI विकल्प पर भी उपलब्ध है. अगर आप इस स्कूटर को EMI की सुविधा पर लेना चाहते हो तो इसके लिए आपको सबसे पहले 23470 रूपए की डाउन पेमेंट करनी होगी और उसके बाद बाकि की रकम को 48 महीने तक 2467 रुपए की हर महीने EMI चुकाने होंगे. मार्केट में यह स्कूटर तीन वेरिएंट ड्रम, ड्रम-अलॉय और डिस्क वैरिएंट में उपलब्ध है.
TVS Jupiter 125 स्कूटर में कई सारे लल्लनटॉप फीचर्स भी दिए गए है. जैसे में इटीएफआई टेक्नोलॉजी, टीवीएस इंटेलीगो टेक्नोलॉजी, इंटेलिजेंट माइलेज इंडिकेटर, वाइज़र के साथ स्टाइलिश हेडलैंप, सिग्नेचर एलईडी लाइट, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, प्रीमियम ड्यूल कलर इंटीरियर पैनल, बॉडी कलर्ड ग्रैब रेल्स, फ्रंट मोबाइल चार्जर और सेमी डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
स्पेसिफिकेशन के रूप में TVS Jupiter 125 स्कूटर में 124.8cc का सिंगल सिलेंडर 4-स्ट्रोक एयर कूल्ड इंजन दिया गया है. जो 8.15 PS की पावर और 10.5 NM का टॉर्क जनरेट करता है. सेफ्टी के लिए इस स्कूटर के अगले पहिया में डिस्क ब्रैक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. वही मार्केट में TVS Jupiter 125 स्कूटर का मुकाबला होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 स्कूटर से होगा.