कहते हैं कि यदि इरादे मजबूत हों और कड़ी मेहनत की जाए तो सफलता मिलना मुश्किल नहीं होता. इस कहावत को साकार कर दिखाया है कन्नौज जिले की ए.आर.टी.ओ इज्या तिवारी ने. बता दे कि इज्या तिवारी ने अपने मेहनत से उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहले ही एटेम्पट में सफलता हासिल की और अधिकारी बनी है आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…
जानकारी के मुताबिक इज्या तिवारी मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली है. वही आपको बता दे कि जब वे मात्र 12 वर्ष की थीं. तभी उनके पिता की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई. इस हादसे ने उनके जीवन को उलट-पलट कर रख दिया. पिता की मृत्यु के बाद परिवार की सारी जमापूंजी खर्च हो गई और घर की आर्थिक स्थिति बेहद खराब हो गई.
साथ ही आपको बता दे कि छोटी उम्र में पिता के निधन के बाद भी इज्या ने हार मानने की बजाय संघर्ष किया. ब्राइट लाइन इंटर कॉलेज के अध्यापक ने उन्हें निशुल्क शिक्षा प्रदान की. जिसने उनकी पढ़ाई में मदद की. इज्या की पढ़ाई में गहरी रुचि थी और वे अपनी पढ़ाई को जारी रखने में सफल रही.
वही आपको जानकारी दे दे कि पिता की मृत्यु के बाद आर्थिक संकट के बावजूद भी उन्होंने बैंक में नौकरी की और रात में घंटों पढ़ाई की. उनका यह लगन और मेहनत रंग लाई और उत्तरप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पहले प्रयास में सफलता प्राप्त की. और अधिकारी बन अपने माता पिता का सपना पूरा किया.