बिहार के पटना पटलिपुत्र सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दाम में हाल ही में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आपको बता दें की पटना के मार्केट में एक समय था जब 24 कैरेट सोना 75,000 प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा था. लेकिन अब यह 69,870 प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. बजट के बाद से ही सोने और चांदी के दाम में लगातार गिरावट देखी जा रही है.
चांदी की बात करे तो बीते 17 जुलाई को पटना में चांदी का भाव ₹96,000 प्रति किलोग्राम था. पटना में चांदी का रेट अब घटकर ₹86,000 प्रति किलोग्राम हो गया है. ऐसा माना जा रहा है की बजट के बाद कस्टम ड्यूटी का दर कम करने के कारण इस गिरावट को देखा जा रहा है.
पिछले तीन दिनों में पाटलिपुत्र सर्राफा बाज़ार में चांदी के दाम इस प्रकार रहे है.
31 जुलाई को 1 kg चांदी 86500 का है.
30 जुलाई को 1 किलोग्राम 84,500 का था.
29 को 1 किलो 85,000 का था.
सोने के दाम की स्थिति इस प्रकार रही (प्रति 10 ग्राम):
31 को 22 कैरेट सोना 64050 और 24 कैरेट सोना ₹69870 का है.
30 जुला को 22 कैरेट 63250 और 24 कैरेट 6,9000 का था.
29 जुलाई 2024 को 22 कैरेट सोना 63450 और 24 कैरेट सोना 69210 था.