बिहार मौसम अपडेट: बिहार में जुलाई महीना मानसून के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा. राजधानी पटना समेत कई जिलों में पुरे जुलाई महीने में काफी उमस देखने को मिली. जुलाई में 37% कम बारिश दर्ज की गई है. अब जुलाई का महिना जा चूका है. मौसम विभाग का कहना है की अगस्त के महीने में तगड़ी बारिश होने वाली है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार अगस्त से मुसलाधार बारिश के आसार हैं.
अगस्त के 1 तारीख से ही पटना में बारिश से इस महीने का स्वागत किया जा रहा है. राजधानी पटना में आज बारिश के साथ ठनका गिरने का भी संभावना जताई गई है. अगस्त के आगमन से ही मानसून सक्रिय होने वाला है. जिससे राज्य में झमाझम बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार आज बिहार के 7 जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान और अलर्ट की घोषणा कर दी गई है.
IMD के रिपोर्ट में कहा गया है की आज पटना और इसके आसपास के इलाकों में तेज बारिश के आसार हैं. पटना का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां आर्द्रता 86 प्रतिशत होगी बारिश के बाद ह्यूमिडिटी 95% तक जा सकती है. हवा की गति 14 से 25 किमी/घंटा तक हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि पटना में आज का दिन मुख्यतः बादलों से घिरा रहेगा और कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है.
उमस के कारण पटना में आज का महसूस करने वाला तापमान 39-42 डिग्री सेल्सियस का हो सकता है. इसके अलावा समस्तीपुर , वैशाली, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, मधेपुरा , भागलपुर, किशनगंज और अररिया में जोरदार बारिश के साथ ठनका गिरने के भी आसार जताए गए है.
अगस्त महीने के आगाज के साथ ही मानसून बिहार में पूरी तरह सक्रिय हो जाएगा. राज्य के 7 जिलों में अगस्त की शुरुआत से ही बारिश होनी शुरू हो चुकी हिया. पिछले महीने कम बारिश के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ा था.