दोस्तों इस संसार में अनेकों तरह के लोग हैं. उसी में से एक ऐसे लोग जो अकेले बैठकर पढाई लिखाई चाहते है और करते है. दूसरे वे लोग होते है जिन्हें किसी के साथ बैठकर बात करते हुए पढाई लिखाई करने में मजा आता है. ऐसे ही बेहद प्रेरणादायक कहानी है. दो भाई बहन सचिन अग्रवाल और नंदिनी अग्रवाल की.

जानकारी के अनुसार ये दोनों भाई बहन मूल रूप से मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के निवासी है. बता दे कि दोनों भाई बहन बचपन से ही एक साथ पढ़ाई लिखाई किये. और एक ही लक्ष्य रखा. और उन्होंने ऐसा ही किया बता दे कि सचिन अग्रवाल और नंदिनी अग्रवाल ने कड़ी मेहनत के साथ एक साथ ही (CA) फाइनल की परीक्षा में टॉप किया.

वही आपको बता दे कि नंदिनी अग्रवाल ने CA फाइनल एग्जाम में 800 में से 614 अंक और सचिन अग्रवाल ने 800 में से 568 अंक प्राप्त किए थे. साथ ही आपको बता दे कि नंदिनी ने (CA) फाइनल में नंबर-1 रैंक 83000 उम्मीदवारों को पछाड़कर प्राप्त की थी. दोनों भाई बहन ने वर्ष 2021 में (CA) फाइनल की परीक्षा में 18वीं और पहली रैंक प्राप्त किये है.