मार्केट में Hero कंपनी अपनी Hero Xtreme 125R बाइक की नए वैरिएंट पेश किया है. जो मार्केट में बजाज पल्सर एनएस 125, टीवीएस रेडर 125 और होंडा एसपी 125 जैसी स्पोर्टी बाइक को कड़ी टक्कर देगी. मार्केट में Hero Xtreme 125R बाइक दो वेरिएंट आईबीएस और एबीएस वैरिएंट में उपलब्ध है. जबकि दिल्ली में इस बाइक की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है और 99,500 रुपये तक जाती है.
मार्केट में Hero Xtreme 125R बाइक तीन मनपसंद कलर कोबाल्ट ब्लू, फायरस्टॉर्म रेड और स्टेलियन ब्लैक कलर में उपलब्ध है. इंजन स्पेसिफिकेशन के लिए इस बाइक में 125cc का एयर-कूल्ड सिंगल सिलेंडर स्प्रिंट इंजन दिया गया है. जो 8250 आरपीएम पर 11.55 PS की अधिकतम पावर और 10.5NM का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. जबकि सेफ्टी के लिए इस बाइक में डिस्क ब्रैक का भी इस्तेमाल किया गया है.
इंजन के साथ – साथ Hero Xtreme 125R बाइक में आपको Single Channel ABS, Tubeless Tire और अलॉय व्हील्स भी नजर आएंगे. वही यह स्पोर्टी बाइक महज 5.9 सेकंड में ही 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को पकड़ लेती है. माईलेज की बारे में बात करे तो Hero Xtreme 125R बाइक 1 लीटर पेट्रोल में 66Kmpl की शानदार माईलेज भी देती है. जो आम लोगों के लिए काफी बेस्ट है.
Hero Xtreme 125R बाइक में कई सारे एडवांस फीचर्स दिए गए है. जैसे की इस स्पोर्टी बाइक में फर्स्ट फुल एलईडी लाइटिंग के साथ प्रोजेक्टर हेडलाइट और हज़ार्ड लाइटें दी गई हैं. इसके बाद इस बाइक में फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है. जो स्पीड, टैकोमीटर फ्यूल लेवल, ओडोमीटर, और ट्रिपमीटर से जुड़ी जानकारी डिस्प्ले करता है. वही इस बाइक में आई3एस टेक्नोलॉजी (आइड्लिंग स्टॉप सिस्टम) भी दी गई है.