Hero कंपनी ने मार्केट में धूम मचाने के लिए नए वैरिएंट में लॉन्च किया अपनी एक Hero Passion Xtec Disc बाइक जिसकी दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत मात्र 86,438 रूपए है. वही यह बाइक मार्केट में मात्र 2,883 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है. Hero कंपनी ने इस नई बाइक को मार्केट में तीन नए कलर जैसे ब्लैक के Force सिल्वर, ब्लैक के Polestar ब्लू और कैंडी ब्लेज़िंग रेड कलर में उतारा है.
नए वैरिएंट में लॉन्च हुई Hero कंपनी की यह Hero Passion Xtec Disc बाइक जिसमे 113.2cc का सिंगल सिलेंडर वाला 4 Stroke Air Cooled इंजन दिया गया है. जो 7500 rpm पर 5000 rpm 9.15 PS की अधिकतम पॉवर और 9.79 NM का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. इंजन के साथ – साथ इस बाइक में 5 स्पीड गियर बॉक्स का सुविधा भी दी गई है. जबकि इस बाइक का कर्ब वेट वजन 118 kg है.
Hero कंपनी की तरफ से इस नए वैरिएंट में लॉन्च हुई Hero Passion Xtec Disc बाइक के दोनों पहिया में ट्यूबलेस टायर दिया गया है. जबकि लोगों की सुरक्षा के लिए इस बाइक के दोनों पहिया में डिस्क ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है. वही इस नई वैरिएंट और नई लुक वाली बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 56Kmpl की शानदार माईलेज देती है.
क्लच के लिए इस बाइक में Wet Multi Plate क्लच का इस्तेमाल किया गया है. नए वैरिएंट में लॉन्च हुई Hero Passion Xtec Disc बाइक में कई सारे स्मार्ट फीचर्स का इस्तेमाल किया गया है. जैसे की इस बाइक में डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, Fuel gauge, डिजिटल टैकोमीटर, सर्विस दिउ सूचक और बुलूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी वाली स्मार्ट फीचर्स दी गई है.