IND vs SL: भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका में जाकर श्रीलंका टीम से 3 मैचों की ODI सीरिज खेल रही है. जिसमे भारतीय टीम के कप्तान खुद रोहित शर्मा कर रहे है. जो टीम इंडिया को साल 2024 का t20 वर्ल्ड कप का ख़िताब जित दिलाई है. मगर रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम का श्रीलंका के खिलाफ इन 3 मैचों की ODI सीरिज में बुरा हाल है. इस सीरिज के पहले ODI मैच में हार का तो सामना नहीं करना परा मगर वह मैच टाई हो गया.
जबकि भारतीय टीम को श्रीलंका टीम से इस सीरिज के दुसरे वनडे मैच में 32 रनों से करारी हार मिली है. इस मैच में जित के चलते श्रीलंका टीम इस 3 मैचों की ODI सीरिज में 1-0 से आगे है. हालाकिं आज यानि की 7 अगस्त को इस सीरिज का अंतिम और आखरी मुकाबला है. जो श्रीलंका के कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में 2:30 बजे से खेला जायेगा. जबकि इस मैच का टॉस का समय मैच शुरू होने से आधा घंटे पहले 2 बजे ही मैदान पर होगा.
हालाकिं टीम इंडिया इस सीरिज के आखरी मैच को जित कर इस सीरिज को 1-1 की बराबरी करने चाहेगी. मगर वही श्रीलंका टीम इस आखरी मैच को जित कर अपने 27 साल से टीम इंडिया के खिलाफ वनडे सीरिज में ना जित पाने की सिलसिला को ख़तम करना चाहेगी. जानकारी के लिए आपको हम बता दे की श्रीलंका टीम ने टीम इंडिया के खिलाफ अपना आखरी वनडे सीरिज साल 1997 में जीती थी. जिसमे वह मेजबान टीम को अपने घर पर क्लीन स्वीप कर 3-0 से इस सीरिज को अपने नाम किया था.
हालाकिं उस समय श्रीलंका टीम ने कई सारे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद थे. मगर अब श्रीलंका टीम में काफी सारे युवा खिलाड़ी मौजूद है. जो टीम इंडिया के खिलाफ इस सीरिज में अपने अच्छे प्रदर्शन से भारतीय टीम को बहुत परेशान कर रहे है. भारत और श्रीलंका के बिच होने जा रहे तीसरा वनडे मैच को लाइव आप टीवी या स्मार्टफ़ोन पर सोनी लिव एप पर देख सकते है. जबकि इसके आलावा टीवी के फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स पर इसका टेलीकास्ट दिखाया जायेगा.