मार्केट में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डीमांड दिन पर दिन बढती ही जा रही है. जिसके चलते मार्केट में रोज दिन कोई ना कोई कंपनी की नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च होती रहती है. वही आज के इस आर्टिकल में हम iVOOMi कंपनी के नई iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है. जो मार्केट में मात्र ₹ 2,471 की मासिक EMI क़िस्त पर उपलब्ध है.
iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की दिल्ली में शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 81,999 रूपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत 99,999 रूपए तक जाती है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक लिथियम आयन बैटरी दी गई है. जिसको फुल चार्ज होने में लगभग 4 से 5 घंटे का ही समय लगते है.
वही यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 115Km की अधिकतम रेंज देती है. iVOOMi कंपनी की तरफ से iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी में 3 साल या 30000 Km की बैट्री वारंटी दी गई है. मोटर की बात करे तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.5 kW का Permanent Magnet Motor दिया गया है. ब्रैकिंग के लिए इस स्कूटर के अगले पहिया में डिस्क ब्रैक और पिछले पहिया में ड्रम ब्रैक दिए गए है.
iVOOMi Jeet X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1800W की BLDC हब मोटर दिया गया है. जो स्कूटर को 70Kmph की टॉप स्पीड तक लेकर जाती है. वही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का कर्ब वेट वजन मात्र 83.5Kg है. वही डिजिटल स्क्रीन, USB चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड, रिमोट अनलॉक, कीलेस एंट्री, DRL लाइट, LED लाइट, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, बड़ा बूट स्पेस और फास्ट चार्जर जैसे कई प्रीमियम फीचर्स है इस स्कूटर में.