अगर आप भी कम कीमत में कोई चार पहिया वाहन खरीदने के सोच रहे हो तो यह खबर आपके लिए बहुत ही शानदार होने वाले है. क्योकिं आज के इस खबर में Hyundai Santro कार के बारे में बताने जा रहे है. जो मार्केट में बाइक की कीमत में लॉन्च हुई है. दिल्ली में इस कार की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत मात्र 2.72 लाख रूपए है. जबकि दिल्ली में इस कार की टॉप मॉडल प्राइस 6.45 लाख रूपए तक जाती है.

Hyundai Santro कार की इंजन स्पेसिफिकेशन पर चर्चा करे तो इस कार में 4 cylinders के साथ 1086cc का धांसू इंजन दिया गया है. जो 5500rpm पर 68.05bhp की अधिकतम पॉवर और 4500rpm पर 99.04nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. वही इस कार में बैठने की सीटिंग क्षमता 5 लोगों की है. जो इस कार में अपने सफ़र का आनंद आसानी से उठा सकते है.

Hyundai Santro कार की माईलेज के बारे में बात करे तो सबसे पहले इस कार की फ्यूल टाइप पर ध्यान देनी होगी. वही इस कार की फ्यूल में पेट्रोल फ्यूल का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ इस कार में 35 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 20.3Kmpl की शानदार माईलेज देती है. वही इस कार की ट्रांसमिशन टाइप में सिर्फ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का इस्तेमाल किया गया है.

ब्रांडेड फीचर्स के लिए Hyundai Santro कार में पावर स्टीयरिंग, पावर विंडो फ्रंट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम , एयर कंडीशन, ड्राइवर एयरबैग, पैसेंजर एयरबैग, व्हील कवर्स, फॉग लाइट्स और मल्टी फंक्शन स्टीयरिंग व्हील जैसे कई सारे ब्रांडेड फीचर्स दिए गए है. वही इस कार की सबसे अहम खासियत इसके केबिन में उपयोग किए गए मैटेरियल की क्वालिटी, फिटिंग और फिनिशिंग सेगमेंट में सबसे अच्छी है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...