Bajaj Discover 100: माईलेज की बाप कहे जानी Bajaj कंपनी की Bajaj Discover 100 बाइक जो मार्केट में कम कीमत में उपलब्ध है. इस बाइक की सबसे अहम खासियत इसकी माईलेज है. Bajaj Discover 100 बाइक में 8 लीटर का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 84 Kmpl की शानदार माईलेज देती है.

वही दिल्ली के मार्केट में इस बाइक की शुरुआती एक्स – शोरूम कीमत मात्र 48 हज़ार रूपए है. जबकि भारतीय बाजारों में Bajaj Discover 100 बाइक की On-Road कीमत 52,498 रूपए है. वही यह बाइक मात्र 2,530 रूपए की EMI क़िस्त पर भी मार्केट में उपलब्ध है. वही Bajaj Discover 100 बाइक के कल्च में Wet, Multi-Plate कल्च का इस्तेमाल किया गया है.

फीचर्स के रूप में Bajaj Discover 100 बाइक के फीचर्स के रूप में एनालॉग रफ़्तार मीटर, एनालॉग ओडोमीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, Fuel gauge, एनालॉग साधन कंसोल, स्टैंडर्ड हैंडल टाइप और एनालॉग टैकोमीटर जैसे कई सारे आधुनिक फीचर्स दिए गए है. हालाकिं इस बाइक का कर्ब वेट काफी कम 121Kg का है.

Bajaj Discover 100 बाइक की स्पेसिफिकेशन में 94.38 cc का Single Cylinder, 4 Stroke, Air Cooled इंजन दिया गया है. जो 7500 rpm पर 7.7 bhp की अधिकतम पॉवर और 5000 rpm पर 7.85 Nm की मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है. वही ब्रैकिंग वयवस्था के लिए इस बाइक के दोनों पहिया में सिर्फ ड्रम ब्रैक का इस्तेमाल किया गया है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...