IND vs SL: भले ही भारत श्रीलंका के खिलाफ खेली गए 3 मैचों की ODI सीरिज में जित हासिल नहीं कर सके मगर इस ODI सीरिज में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब धमाल मचाया है. कप्तान रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ इस 3 मैचों की ODI सीरिज में क्रमश 58, 64 और 35 रनों का अपना अच्छा स्कोर बनाया मगर फिर भी टीम इंडिया श्रीलंका के हाथों इस सीरिज में 2-0 से शर्मनाक हार हारी.
वही श्रीलंका के खिलाफ इस वनडे सीरिज में कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी के तारीफ करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने बोले “श्रीलंका सीरीज में एक चीज जो मेरे लिए सबसे अलग रही, वह थी एक बार फिर रोहित शर्मा की बल्लेबाजी, कोई फर्क नहीं पड़ता कि क्या हो रहा है, कोई डर नहीं है, रोहित का मतलब है कि मैं धुआंधार खेलने जा रहा हूं, एक बल्लेबाज के रूप में, रोहित इस समय शानदार हैं”
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ इस ODI सीरिज में हार लगभग 27 साल बाद मिली है. क्योकिं इससे पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ ODI सीरिज में हार का सामना 1997 में करना परा था. वही इस साल श्रीलंका के खिलाफ यह वनडे सीरिज टीम इंडिया के लिए एकमात्र वनडे सीरिज था. जिसमे भी टीम इंडिया को 2-0 से इस सीरिज को हारना परा.
इस साल भारत को अब t20 और टेस्ट सीरिज ही खेलने है. टीम इंडिया इस साल अपने निर्धारित शेड्यूल के अनुसार सबसे पहले बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से भिरेंगे. जबकि अगले साल टीम इंडिया को चैम्पियन ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के खिलाफ भारत में ही t20 सीरिज और ODI सीरिज खेलनी है. ऐसे में अब रोहित शर्मा अगले साल के ODI सीरिज में खेलते हुए नजर आयेंगे. वही उसके बाद टीम इंडिया चैम्पियन ट्रॉफी भी रोहित शर्मा के कप्तानी में खेलते हुए नजर आयेंगे.