जब भी भारतीय मार्केट में स्पोर्ट्स बाइक की बात आती है तो Yamaha कंपनी की स्पोर्ट्स बाइक का नाम जरुर आता है. वही Yamaha ने मार्केट में एक बार फिर से युवाओं को दिलो पर राज करने के लिए अपनी एक Yamaha MT 15 V2 स्पोर्ट्स बाइक को 2024 मॉडल में अपडेट की है. वही यह नई अपडेट वाली बाइक मार्केट में 4 नए रंगों सियान स्टॉर्म, रेसिंग ब्लू, आइस फ्लू-वर्मिलियन, और मैटेलिक ब्लैक रंगों में उपलब्ध है.
2024 मॉडल वाली Yamaha MT 15 V2 बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो इस बाइक की दिल्ली में शुरुआती एक्स -शोरूम कीमत 1.68 लाख रूपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 1.74 लाख रूपए तक जाती है. जबकि यह नई मॉडल वाली Yamaha MT 15 V2 बाइक मार्केट में 5,481 रूपए की मासिक EMI क़िस्त पर भी उपलब्ध है. वही सेफ्टी के लिए इस बाइक के दोनों पहिया डबल डिस्क ब्रैक दिए गए है.
2024 मॉडल वाली Yamaha MT 15 V2 बाइक में 10L का फ्यूल टैंक क्षमता दिया गया है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 56.87 kmpl की शानदार माईलेज देती है. इंजन स्पेसिफिकेशन के रूप में इस बाइक में 155 cc का Liquid cooled, 4-stroke, SOHC, 4-valve इंजन दिया गया है. जो 10000 rpm पर 18.4 PS की अधिकतम पॉवर और 7500 rpm पर 14.1 Nm का मैक्सिमम टार्क जनरेट करता है.
Yamaha कंपनी की इस नई मॉडल वाली Yamaha MT 15 V2 बाइक में काफी सारे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है. जैसे में इस स्पोर्ट्स बाइक में सिंगल चैनल एबीएस, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, LED Tail Light, डिजिटल रफ़्तार मीटर, डिजिटल सफर की दूरी मापने वाला यंत्र, डिजिटल टैकोमीटर और कॉल तथा मैसेज वाली स्मार्ट फीचर्स दी गई है. वही मार्केट में इस बाइक का टक्कर KTM Duke 125 जैसे खतरनाक बाइको से है.