कहते हैं कि आवश्यकता ही आविष्कार की जननी है लेकिन यह कहावत सिर्फ उनके लिए सही है जिनके अंदर बदलाव लाने का जज़्बा होता है. 12 साल की शालिनी कुमारी ने इस जज़्बे को जीवंत कर दिया और अपने दादा की समस्या का समाधान खोजा. आइये जानते है इनके समाधान के बारे में…

जानकारी के अनुसार पटना की रहने वाली शालिनी ने अपने दादा के वॉकर से संबंधित कठिनाइयों को देखते हुए एक ऐसा अविष्कार की. जिसने राष्ट्रीय स्तर पर सराहना पाई. आपको बता दे कि जब शालिनी 12 साल की थी. उनके दादा जी वॉकर का इस्तेमाल करते थे. सीधे रास्ते पर तो वॉकर ठीक था.

लेकिन सीढ़ियों पर चढ़ना में बहुत कठिनाई होता था. इस समस्या को लेकर शालिनी ने सोचा कि क्यों न ऐसा वॉकर बनाया जाए जो सीढ़ियों पर भी चढ़ सके. और उन्होंने ऐसा ही किया शालिनी खुद से एक वॉकर का अविष्कार की. और उसका Adjustable Walker दिया.

शालिनी के वॉकर में कई खासियत है. जैसे कि इसके आगे के पैरों में Hydraulic Mechanism लगा हुआ है. जिससे इसे आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है. साथ ही इसमें Clutches और एक Lever Mechanism भी है. जिसके माध्यम से वॉकर का Adjustment लॉक किया जा सकता है.