IND vs BAN Test Series: वर्तमान समय में टीम इंडिया का सबसे धाकड़ और अच्छा गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को माना जाता है. जसप्रीत बुमराह अपनी अच्छी गेंदबाजी से पुरे विश्व में प्रसिध है. विश्व के अच्छे – अच्छे बल्लेबाज इनके गेंदबाजी के सामने घुटने टेक देते है. फ़िलहाल जसप्रीत बुमराह को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरिज में टीम इंडिया का मुख्यचयनकर्ता आराम दे सकते है और उनके जगह इस टेस्ट सीरिज में लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज को मौका देंगे.

भारतीय चयनकर्ता अजीत अगरकर बांग्लादेश के खिलाफ इस टेस्ट सीरिज में जसप्रीत बुमरह को रेस्ट देकर टीम इंडिया के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, यश दयाल और खलील अहमद को इस टेस्ट सीरिज में मौका दे सकते है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि जसप्रीत बुमराह कब तक टीम इंडिया में लौट सकते हैं? ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं.

जानकारी के लिए आपको हम बता दे की भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 21 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा. वहीं इस टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाना है. हालाकिं भारतीय टीम के कई सीनियर खिलाड़ी बांग्लादेश टेस्ट सीरीज से पहले दिलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी खेलेंगे. बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरिज खेलने के बाद टीम इंडिया अपने ही घर पर न्यूजीलैंड से 3 टेस्ट मैचों की एक सीरीज खेलेगी.

वही इस सीरिज की पहला टेस्ट मैच की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रहा है. जो बैंगलुरु में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों टीमें 24 अक्टूबर से पुणे में आमने-सामने होंगी. ऐसा माना जा रहा है कि इस टेस्ट सीरीज से जसप्रीत बुमराह वापसी कर सकते हैं. वही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो भारत के लिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड सीरीज बेहद अहम है. क्योकिं भारतीय टीम बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...