दोस्तों यह प्रेरणादायक कहानी है.  झारखंड के गुमला जिले की निवासी फुटबॉलर सुधा अंकिता टिर्की की. बता दे कि अंकिता टिर्की ने अपने मेहनत और हिम्मत से अंडर-17 फीफा वर्ल्ड कप में सफलता हासिल कर अपने परिवार और गाव का नाम रौशन किया है. आइये जानते है इनके सफलता के बारे में ….

जानकारी के अनुसार अंकिता टिर्की मूल रूप से झारखंड के गुमला जिले की रहने वाली है. बता दे कि अंकिता के पिता ने अंकिता और उनकी माँ सुधा को उसी समय घर से बहार कर दिया था जब अंकिता 5 वर्ष की थी. इसके बाद अंकिता की माँ ने एक जाने-माने अंग्रेज़ी मीडियम स्कूल में झाड़ू-पोंछा का काम शुरू की.

अंकिता बचपन से ही फुटबॉल खेलने की सौकीन रही है. और इसके लिए उन्होंने कई लोगों से ताने सुनकर भी गाव से ही फुटबॉल खेलना शुरू की. वही आपको बता दे कि अंकिता अपने स्कूल में भी फुटबॉल प्रतियोगता में सामिल होती थी और जीत हासिल करती थी.

दरअसल वर्ष 2022 में इंडियन फुटबॉल फेडरेशन ने जमशेदपुर में इंडिया ट्रेनिंग कैंप लगा. और उस कैम्प में पुरे 33 खिलाड़ियों का चयन हुआ. इसके बाद 4 अक्टूबर 2022 को इंडियन वोमेन अंडर 17 टीम फीफा अंडर 17 वर्ल्ड कप के लिए 21 लोगों की टीम की घोषणा हुई जिसमे की सुधा का नाम भी सामिल था.