Virat Kohli ODI Batter of the Year: आपने क्रिकेट खेल में तो विराट कोहली का नाम तो जरुर सुने होंगे जो अभी क्रिकेट खेल में अभी पूरी दुनिया में अपना नाम कमा रही है. क्रिकेट खेल में विराट कोहली के नाम कई सारे शानदार रिकॉर्ड दर्ज है. जबकि कई सारे शानदार रिकॉर्ड दर्ज होना अभी भी बाकि है.

वही आपको हम बता दे की विराट कोहली को अभी हाल ही में ODI Batter of the Year का CEAT Cricket Awards मिला है. इस CEAT Cricket Awards में विराट कोहली को साल 2024 में वनडे फॉर्मेट में ‘बैट्समेन ऑफ द ईयर’ चुना गया है. हालाकिं इनके आलावा इस अवार्ड समारोह में मैथ्यू हेडन से लेकर रोहित शर्मा, टिम सऊदी और श्रेयस अय्यर समेत कई दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी भी मौजूद रहे है.

विराट कोहली ने साल 2024 में ज्यादा वनडे मैच नहीं खेले हैं. इस साल कोहली ने सिर्फ 3 वनडे मैच खेले है. जिनमें उनके नाम सिर्फ 58 रन ही हैं. फिर भी इनको इस साल वनडे में सबसे बेस्ट बल्लेबाज का अवॉर्ड दिया गया. वही इसी बिच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी इस कार्यक्रम में आए और विराट कोहली को लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया है.

विराट कोहली अपने अंतराष्ट्रीय वनडे मैच में 14,000 रन पूरे करने से सिर्फ 94 रन ही दूर हैं. हालाकिं इस कार्यक्रम में विराट कोहली के आलावा रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल को भी इस साल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है. रोहित शर्मा ने इस साल तीन वनडे मैचों में 157 रन बनाए हैं. जो की इस साल विराट कोहली से ज्यादा रन है. मगर फिर भी साल 2024 का CEAT Cricket अवॉर्ड कोहली को दिया गया है.

Rajiv, a proficient news writer and reporter, boasts 2 years of expertise in content creation, cutting-edge news analysis, and on-the-ground reporting. With a keen eye for detail and a passion for uncovering...