बिहार का मौसम: अब दिखेगा मानसून का विकराल रूप, 4 दिन तक नहीं रुकेगी बारिश

बिहार में पिछले एक सप्ताह से ज़ोरदार उमस और गर्मी का दौर जारी है. वातावरण में नमी की मात्रा 80 प्रतिशत से ऊपर चल रही है. साथ ही बीच-बीच में तेज धूप की धमक ने चुभन वाली गर्मी पैदा कर दी है. ऐसे में बिहारवासियों के लिए राहत की खबर है कि मानसून अब अपने विकराल रूप में दिखने वाला है. जी हाँ अब मौसम विभाग ने पुरे बिहार समेत झारखण्ड और उत्तर प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने का आशंका जताई है.

रिपोर्ट में कहा गया है की आने वाले चार दिनों तक बिहार के विभिन्न हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा. जानकारी के अनुसार बिहार के विभिन्न जिलों जैसे समस्तीपुर, दरभंगा, किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी, और राजधानी पटना में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है और यहां अगले चार दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है.

इस दौरान बारिश की तीव्रता और अवधि को देखते हुए लोगों को तैयार रहने की सलाह दी जा रही है. उमस और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी. लेकिन कुछ हिस्सों में ठनका गिरने के भी अलर्ट जारी कर दिए गए है. शाम के वक्त से बिजली चमकने से बारिश शुरू हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार इस समय बिहार में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. बिहार में वातावरण में नमी की मात्रा 89 प्रतिशत तक पहुँच सकती है.