बीएसएनएल ने हाल ही में अपने यूजर्स के लिए एक नया रिचार्ज प्लान पेश किया है. इस प्लान के तहत यूजर्स को 395 दिनों की वैलिडिटी मिलती है. जब से निजी कंपनियों के प्लान महंगे हुए हैं. लाखों यूजर्स बीएसएनएल में अपना नंबर पोर्ट करा रहे है. अब BSNL एक और नया प्लान पेश किया है. आइये जानते है इसके बारे में…

आपको बता दे कि BSNL इस प्लान की कीमत 2,399 रुपये है. और इसमें आपको अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ ही पूरे देश में किसी भी नंबर पर कॉलिंग की सुविधा भी मिलता है. वही डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ भी इस प्लान में दिया जाता है.

इसके बाद अगर रोजाना डेटा ख़त्म हो जाती है. तो आपको 40kbps की स्पीड से अनलिमिटेड इंटरनेट भी मिलेगा. इसके साथ ही आपको 30 दिनों के लिए फ्री BSNL Tunes का फायदा भी दिया जायेगा. वही Challenger Arena Games, Hardy Games, Gameon & Astrotell, Gameium, Zing Music, Lystn Podocat, WOW Entertainment जैसे वैल्यू एडेड सर्विसेज का भी फायदा मिलेगा.