बिहार के सहरसा से दिल्ली के बीच कई रेगुलर ट्रेन पहले से ही चल रही है फिर भी यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जैसे जैसे तैयोहर का सीजन नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे सभी रेगुलर ट्रेनों में फिर से भीड़ बढ़ने लगी है. लगातार बढती वेटिंग लिस्ट को देखते हुए सहरसा से दिल्ली के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए रेलवे ने एक नई सौगात दी है. अब सहरसा से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल के लिए एक विशेष ट्रेन सेवा शुरू की गई है.
सहरसा आनंद विहार ट्रेन का नंबर और समय
इस विशेष ट्रेन का नंबर 04031 है. यह ट्रेन सहरसा जंक्शन से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी और सीधे आनंद विहार टर्मिनल, दिल्ली तक जाएगी. ट्रेन का मार्ग सहरसा से शुरू होकर सुपौल, सरायगढ़, झंझारपुर, दरभंगा, रक्सौल, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, और गाजियाबाद होते हुए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर समाप्त होगा.
यह ट्रेन सहरसा से चलकर झंझारपुर जंक्शन पर शाम 3 बजकर 18 मिनट पर पहुंचेगी और फिर दरभंगा जंक्शन पर रुकते हुए रक्सौल जंक्शन पहुंचेगी. रक्सौल जंक्शन से खुलने के बाद यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन पर रात 12 बजकर 55 मिनट पर पहुंचेगी. जहां से यह एक बजे आगे के सफर के लिए रवाना होगी. अंतिम गंतव्य आनंद विहार टर्मिनल पर यह ट्रेन शाम 4 बजकर 10 मिनट पर पहुंचेगी.