ट्रेन में चल रही भीर को देखते हुए भारत के सभी जगह के रेलवे ने अपनी जगह से स्पेशल ट्रेन चलाती है. वही बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में काफी भीर देखने को मिलता है. जिसके चलते पूर्व मध्य रेलवे ने मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली के लिए एक और सप्तक्रांति एक्सप्रेस की एक स्पेशल क्लोन ट्रेन चलाने वाली है.
हम आपको मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए चलने वाली जिस नई स्पेशल क्लोन ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है उसकी ट्रेन संख्या 05283 है. जो 24 अगस्त यानि आज से 6 सितंबर तक चलेगी. इन 12 दिनों में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद विहार टर्मिनल के बीच कुल 14 फेरे लगाएगी. हालाकिं अब इस रूट पर एक और स्पेशल क्लोन ट्रेन के संचालन से मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए सफ़र करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
ट्रेन संख्या 05283 जो मुजफ्फरपुर जंक्शन से सुबह 6:30 बजे खुलेगी उसके बाद बेत्तियाह, नरकटियागंज जंक्शन होते हुए यह ट्रेन गोरखपुर जंक्शन पर दोपहर 2 बजकर 50 मिनट में पहुचेगी वहां से खुलने के बाद यह ट्रेन लखनऊ और मुरादाबाद जंक्शन होते हुए अपनी अंतिम स्टोपिज आनंद बिहार टर्मिनल दिल्ली में अगले दिन सुबह 5 बजे पहुचेगी.
हालाकिं इससे पहले भी मुजफ्फरपुर जंक्शन से आनंद बिहार टर्मिनल के लिए एक स्पेशल ट्रेन को 28 जुलाई से चलाई जा रही है. जो पाटलिपुत्र-दानापुर रूट से चलती है और अपने अंतिम स्टोपिज आनंद बिहार टर्मिनल में मात्र 16 घंटे 30 मिनट में पहुचं जाती है. मगर यह नई स्पेशल क्लोन ट्रेन नरकटियागंज जंक्शन और गोरखपुर जंक्शन रूट पर चलती है. जिससे यह क्लोन ट्रेन पहले ट्रेन से 6 घंटे की देरी से पहुंच रही है.