Gaya Metro: भारत में जैसे जैसे जनसँख्या में बढ़ोतरी हो रही है वैसे वैसे लोगों को जाम की समस्या उत्पन हो रही है. इस समस्या को दूर करने के लिए भारत के अधिकतर राज्यों और बड़े – बड़े शहरों में मेट्रो ट्रेन का संचालन पिछले चार – पांच सालों से हो रहा है. वही अब मेट्रो ट्रेन का संचालन बहुत ही जल्द भारत के बिहार राज्य में भी देखने को मिलेगा.
जानकारी के लिए आपको हम बता दे की फिलहाल बिहार राज्य के पटना, भागलपुर, दरभंगा और मुजफ्फरपुर जिले में मेट्रो ट्रेन के रूट पर काम किया जा रहा है. मगर इन सभी जिले के आलावा बिहार राज्य के गया जिले में भी बहुत जल्द ही मेट्रो सर्वे और मेट्रो रूट पर कम किया जायेगा. जिसके लिए अब राज्य सरकार की स्वीकृति और मंजूरी दोनों मिल चुकी है.
बिहार राज्य के गया जिले को अंतराष्ट्रीय पर्यटन स्थल भी माना जाता है. वही इस जिले में बोधगया प्रचलित स्थान है जिसे घुमने के लिए देश – विदेश से लोग यहाँ आते है. वही अगर इस जिले में मेट्रो ट्रेन के संचालन हो जायेगा तो आम लोगों के साथ-साथ देशी और विदेशी लोगों को भी बोधगया पर्यटकों में पहुंचना आसान हो जाएगा.
हाल ही में मेट्रो ट्रेन के संबंध में गया जिले में एक टीम पहुंची थी और उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई थी बैठक में गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम सहित कई बड़े अधिकारी शामिल थे मीटिंग पूर्ण के बाद गया मेट्रो ट्रेन के पहले चरण में सर्वेक्षण कार्य करने पर चर्चा हुई. गया जिले में इस मेट्रो सर्वे का काम सितंबर महीने के पहले सप्ताह में शुरू हो जाएगा उसके बाद इसका रूट का काम किया जायेगा.