बिहार में बालू की कीमतों में गिरावट की संभावना है जी हाँ ! हम यह इसीलिए कह रहे है की पिछले दिनों हुई एक बैठक में बालू बंदोबस्ती और खनन को लेकर काफी चर्चा हुई. इसमें यह फैसला लिया गया की अब बिहार के 300 बालू घाटों से खनन शुरू किया जा सकता है. बालू के रेट गिरने से राज्य के लोगों को बड़ी राहत मिल सकती है. अनुमान लगाया जा रहा है कि बालू की उपलब्धता बढ़ने के कारण इसकी कीमत में 10 से 15% तक की कमी आ सकती है.
बालू घाटों का खनन और नए रेट की संभावना
खबर मिल रही है की बिहार बालू घाटों के बंदोबस्त को लेकर हाल ही में एक समीक्षा बैठक आयोजित की है. बैठक में यह यह निर्णय लिया गया कि 15 अक्टूबर से पटना समेत कुल बिहार के 13 जिलों के 300 बालू घाटों से खनन शुरू किया जाएगा. इस कदम से बालू की आपूर्ति में सुधार होगा साथ ही इसके दामों में भी गिरावट की उम्मीद है. बैठक में यह भी सुनिश्चित किया गया है कि बालू की कीमतों में कमी का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुंचे.
आइये जानते है बालू बंदोबस्ती के मौजूदा हालात:
कुल बालू घाट क्लस्टर की संख्या: 610
बंदोबस्त की गई बालू घाटों की संख्या: 294
प्रक्रियाधीन बालू घाटों की संख्या: 316
पर्यावरण अनापत्ति प्राप्त बालू घाटों की संख्या: 181
संचालित बालू घाटों की संख्या: 132
जिन जिलों में बालू खनन होगी उनके नाम निचे दिए गए है:
नवादा
कैमूर
पटना
औरंगाबाद
लखीसराय
मुंगेर
भोजपुर
बक्सर
रोहतास
अरवल
नालंदा
गया
जमुई